25 November 2023

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा मामले में दो अफसरों पर कोर्ट ने तय किए अवमानना के आरोप


लखनऊ । वर्ष 2019 के 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक अंक विवाद मामले में बार-बार अवसर दिए जाने के बावजूद आदेश का अनुपालन न करने पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है।


हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बेसिक शिक्षा बोर्ड के सचिव प्रताप सिंह बघेल व परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी पर अवमानना का आरोप तय कर दिया है। न्यायालय ने मामले में अग्रिम तिथि 19 दिसम्बर लगाते हुए दो सप्ताह में दोनों अधिकारियों को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर अवमानना के आरोपों पर जवाब देने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने याची सुरंगमा शुक्ला की अवमानना याचिका पर पारित किया है।