पोषण अभियान को गति देने के लिए भर्ती होंगे समन्वयक


लखनऊ। प्रदेश में पोषण अभियान को गति देने के जिला व ब्लॉक स्तर पर स्थापित हेल्पडेस्क पर समन्वयकों की नियुक्ति होगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए पहले से बनी व्यवस्था समाप्त कर दी गई है।

नई व्यवस्था में राज्य मिशन के स्तर पर समन्वयकों की भर्ती के लिए गठित समिति का अध्यक्ष निदेशक राज्य पोषण मिशन को नामित किया गया है, वहीं जिला ब्लॉक स्तर पर भर्ती के लिए गठित समिति का अध्यक्ष संबंधित जिले के डीएम को बनाया गया है। पहले की व्यवस्था में यह काम निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा किया जाता था। उनको अब समिति से हटा दिया गया है।


इस संबंध में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राज्य मिशन स्तर पर गठित समिति में निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा नामित व्यक्ति के अलावा राज्य पोषण मिशन के वित्त निदेशक और अधिशासी निदेशक टीएसयू द्वारा नामित व्यक्ति को सदस्य बनाया गया है। संबंधित योजना के प्रभारी को समिति का सदस्य सचिव नामित किया गया है