16 February 2024

टीएलएम बनाने को दिए पांच-पांच हजार


 लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के दिव्यांग छात्रों के लिए शिक्षण


अधिगम सामग्री (टीएलएम) तैयार करने के लिए 2,192 विशेष शिक्षकों को पांच-पांच हजार रुपये की धनराशि दी गई है। कुल 1.09 करोड़ रुपये इन शिक्षकों को दिए गए हैं। टीएलएम की मदद से विद्यार्थी रोचक ढंग से पढ़ाई कर सकेंगे। विभिन्न माडल शिक्षक तैयार करेंगे और इसकी मदद से संप्रेषण के तरीकों को बढ़ाने व विषय-वस्तु को सिखाने पर जोर दिया जाएगा।