16 February 2024

उपस्थिति रजिस्टर पर दो दिन पहले का हस्ताक्षर करने से रोकने पर शिक्षामित्र ने प्रधानाध्यापक को पीटा


राजगढ़। थाना क्षेत्र के खटखरिया कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को दो दिन पहले का हस्ताक्षर बना रहे शिक्षा मित्र को प्रधानाध्यापक ने रोका तो शिक्षा मित्र ने उनकी पिटाई कर दी। प्रधानाध्यापक की पिटाई से आक्रोशित शिक्षकों ने राजगढ़ थाने में पहुंच कर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि मुकदमा दर्ज करने के बाद जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाएगा वे थाने में डटे रहेंगे। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षा मित्र को गिरफ्तार कर लिया।








पीड़ित प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय खटखरिया में तैनात शिक्षा मित्र सोमवार को विद्यालय पहुंचा और दो दिन पहले का हस्ताक्षर बनाने लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोध करने पर शिक्षा मित्र ने अपनी पत्नी से दुष्कर्म के आरोप फंसाकर नौकरी से निलंबित करने की धमकी दी। इसके बाद लात-घुसों से पिटाई की। उन्होंने इसकी जानकारी संगठन और शिक्षकों को दी। उधर, इस घटना से नाराज काफी संख्या में शिक्षक विद्यालय छोड़कर और बीआरसी सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक राजगढ़ थाने में पहुंच गए। शिक्षकों ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षा मित्र के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। थानाध्यक्ष राजगढ़ विजय शंकर सिंह पटेल ने शिक्षकों को आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बावजूद शिक्षकों ने चेतावनी दी कि जब तक मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वे थाने में ही डटे रहेंगे। शिक्षकों ने यह चेतावनी भी दी कि जरूरत पड़ी तो वे धरना भी देंगे। थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षा मित्र बृजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।