16 February 2024

शिक्षकों ने बीईओ के खिलाफ किया प्रदर्शन


खेसरहा । खण्ड शिक्षा अधिकारी कुंवर विक्रम पांडेय के कार्य व्यवहार से क्षुब्ध बीआरसी खेसरहा क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने एकजुट होकर बीईओ को हटाने के लिए आवाज बुलंद कर दिया है।

खेसरहा बीआरसी के ब्लॉक अध्यक्ष गयानंद मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को बीआरसी परिसर में बड़ी संख्या में एकजुट हुए शिक्षकों ने बीईओ के खिलाफ बैठक कर प्रदर्शन किया। वाट्सएप पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे गए अनुरोध पत्र में बीईओ के तानाशाही पूर्ण कार्य व्यवहार से संबंधित 10 बिंदुओं की ओर बीएसए का ध्यान आकर्षित कराते हुए उन्हें खेसरहा से हटाने की मांग की है। इस दौरान आदित्य पांडेय, राजेश्वर प्रसाद मिश्र, अरुण पांडेय, घनश्याम पांडेय, उमेश चंद्र मिश्र, इंद्रसेन सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।