17 May 2025

69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सीजेआई को लिखा पत्र

 


लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई को पत्र भेजकर वहां चल रहे मामले की ओर ध्यान आकृष्ट किया है।


अभ्यर्थियों ने इस मामले की जल्द सुनवाई कर निर्णय देने की मांग की है। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने बताया कि इस भर्ती में आरक्षण मामले को लेकर लखनऊ हाईकोर्ट डबल बेंच ने आदेश दिया, जिसे 24 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। तब से सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है।