17 May 2025

असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के प्रश्नों पर की आपत्ति, आयोग पर किया प्रदर्शन

प्रयागराज । अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में हिंदी विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में गलत प्रश्नों को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष और सचिव को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अभ्यर्थियों ने पाठ्यक्रम, प्रश्न पत्र और जारी उत्तरकुंजी में अनियमितताओं पर आपत्ति की।



अभ्यर्थियों का कहना है कि 17 अप्रैल को आयोजित परीक्षा में बैठक व्यवस्था (रैंडमाइजेशन) का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया, जो जिस क्रम से फॉर्म भरा था, उसी क्रम में प्रवेश-पत्र जारी कर दिया गया। ऐसे में परीक्षा की शुचिता संदेह के घेरे में है। 10 इकाई में जारी हिंदी के पाठ्यक्रम को नजरअंदाज कर महज एकाधिक इकाई से ही अधिकांश प्रश्न पूछे गए। इकाई 1-3 (भाषा और उससे संबंधित) से 26 प्रश्न, इकाई 4-5 (साहित्य इतिहास) 19 प्रश्न पूछे गए परंतु पाठ्यक्रम के अनुरूप नहीं थे, इकाई 6 (पारिभाषिक शब्दावली) मात्र एक प्रश्न, इकाई 7 (भारतीय एवं पाश्चात्य काव्यशास्त्र) से चार प्रश्न और वह भी विवादित, इकाई 8 (काव्य) (26 कवि और उनकी शताधिक पद और कविताएं) महज दो प्रश्न, इकाई 9 (13 उपन्यास, 17 कहानी, 6 नाटक) मात्र दो प्रश्न, जिसमें एक प्रश्न पूरी तरह गलत है और पाठ्यक्रम से बाहर भी है।