पीलीभीत, बीएसए ने मरौरी ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार करने के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए। बीएसए की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। बीएसए अमित कुमार सिंह ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सैजना, प्राथमिक विद्यालय मरौरी, प्राथमिक विद्यालय खाईखेड़ा, कंपोजिट स्कूल कल्यानपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय संतोषपुरा, प्राथमिक विद्यालय संतोषपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूलों में छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक के साथ-साथ समस्त स्टाफ को निर्देशित किया गया कि छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए रोजाना स्कूल समय से पहले और बाद में गांव भ्रमण अनिवार्य रूप से किया जाए।
कंपोजिट ग्रांट के साथ-साथ स्कूल मद में प्राप्त ग्रांटों का नियमानुसार उपभोग कर मदवार अभिलेखीकरण अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। 20 मई को स्कूल बंद होने से पहले समर कैंप की तैयारी कर ली जाए और स्कूल में महत्वपूर्ण सामान को सुरक्षित स्थान पर रख दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही जिन स्कूलों में ड्राप बाक्स के तहत बच्चे प्रदर्शित हो रहे हैं। उनको तत्काल ही फारवर्ड करना सुनिश्चित करें तथा हीट वेव के बारे में रोजाना छात्रों को जानकारी दी जाए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।