17 May 2025

स्कूल में मासूम की मौत के मामले में दो शिक्षिकाओं पर केस

 

प्रयागराज। नैनी स्थित निजी स्कूल में नर्सरी के चार वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में बृहस्पतिवार देर रात दो शिक्षिकाओं पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। मामला गैरइरादतन हत्या के आरोप में दर्ज किया गया है। परिजनों ने दोनों शिक्षिकाओं पर बेटे को पीटने और इसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने का आरोप लगाया है। पिता की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि उन्होंने अपने साढ़े तीन साल के बेटे का दाखिला एक माह पहले पारस ग्रीन के पास स्थित डीडीएस कॉन्वेंट स्कूल महेवा गेट में कराया था। 15 अप्रैल को रोज की तरह सुबह उनका बेटा स्कूल गया।



आरोप है कि सुबह 10:13 बजे उनके पास स्कूल से फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह प्रबंधक कृष्ण मोहन गुप्ता बोल रहे हैं। आपका बेटा बेहोश हो गया है। वह स्कूल पहुंचे तो देखा कि उसके सिर में सामने की ओर चोट थी और काला निशान पड़ा था। जीभ भी कटी हुई थी। उसी स्कूल में पढ़ने वाले उनके बड़े बेटे से पूछा तो उसने बताया कि दो शिक्षिकाओं ने उसके सामने छोटे भाई को पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं