प्रयागराज। कुल 2841 माध्यमिक और इंटर कॉलेजों में से 2006 स्कूलों में आईसीटी लैब नहीं हैं जबकि 2087 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम नहीं हैं। इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया गया कि वे इन सुविधाओं की उपलब्धता की कमी का आकलन करें। इनके लिए भी पूरक प्रस्ताव दे सकते हैं।
● 1172 इंटर कॉलेजों में से 493 में नहीं है जीव विज्ञान की प्रयोगशाला
प्रयागराज । प्रदेश के सैकड़ों राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रयोगशालाएं ही नहीं है। इस कारण छात्र-छात्राओं के व्यावहारिक ज्ञान में बाधा आ रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में समग्र शिक्षा अभियान 2025-26 के लिए नौ अप्रैल को आयोजित प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (पीएबी) की बैठक में भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान की प्रयोगशालाओं की कमी पर चिंता व्यक्त की गई।
रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के 1172 राजकीय इंटर कॉलेजों में से 457 स्कूलों में भौतिकी, 453 में रसायन विज्ञान जबकि 493 स्कूलों में जीव विज्ञान की प्रयोगशाला नहीं है। शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव ने स्कूलों में प्रयोगशालाओं के महत्व को रेखांकित किया। राज्य सरकार से अनुरोध किया गया कि प्रयोगशालाओं की उपलब्धता की कमी को दूर करें। प्रयोगशालाओं के लिए पूरक प्रस्ताव भी मांगा गया है।