लखनऊ। प्रदेश के बेसिक व माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के नामांकन, पठन-पाठन, निर्माण, विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत जांची जाएगी। समग्र शिक्षा के तहत मंडलवार दो-दो कुल 36 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो एक से 14 अगस्त के बीच स्थलीय निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के अनुसार निरीक्षण टीम को मंडल के कम से कम दो जिलों में एक, एक पीएम श्री
विद्यालय, 1 केजीबीवी, 1 परिषदीय प्राथमिक, 1 को लोकेटेड आंगनबाड़ी, 1 उच्च प्राथमिक, 1 इंटर, 1 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करना होगा। इन अधिकारियों को सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय, मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के निर्माण की प्रगति, विद्यालय जर्जर की स्थिति, स्वीकृत निर्माण की प्रगति, फर्नीचर, नए नामांकन, परिवार सर्वे, लर्निंग बाई डूइंग, बाल वाटिका व यूकेजी अलग से चलने की स्थिति, आईसीटी, स्मार्ट क्लास, खेलकूद सामग्री, ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती आदि की स्थिति देखनी है। महानिदेशक ने निर्देश दिया है कि निरीक्षण के साथ ही यह अधिकारी मंडल व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। निरीक्षण व बैठक की रिपोर्ट प्रेरणा निरीक्षण ऐप पर अपलोड करनी होगी। इसके अनुसार जिला व मंडलीय अधिकारी आवश्यक सुधार की कार्यवाही भी करेंगे.