17 July 2025

परिषदीय शिक्षकों की सब्जेक्ट मैपिंग के निर्देश



प्रयागराज। प्रदेशभर के उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में कार्यरत 1690 शिक्षकों की सब्जेक्ट मैपिंग नहीं हुई है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इन शिक्षकों की सूची भेजते हुए मानव संपदा पोर्टल पर सब्जेक्ट मैपिंग के निर्देश दिए हैं। सीतापुर के सर्वाधिक 119 शिक्षकों की मैपिंग नहीं की गई है। प्रयागराज के 63, फर्रुखाबाद के 64, जौनपुर के 60, बरेली 59, ललितपुर के 54, बुलंदशहर में 50 शिक्षक हैं।