लखनऊ। समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में कराया जा रहे कार्यों की स्थिति जानने के लिए सभी 18 मंडलों में अफसरों की टीम जाकर जांच करेगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने बुधवार को टीमों का गठन कर उसकी सूची जारी कर दी। सभी 18 मंडलों के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
टीम के नोडल अफसरों को 1 अगस्त से 14 अगस्त के बीच निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।