18 July 2025

शिक्षिका को धमकी के बाद बेटे पर जानलेवा हमला

 

घोरावल। कोतवाली क्षेत्र के भैसवार गांव में एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्य को घर आकर धमकी देने के एक दिन बाद उसके पुत्र पर रास्ते में जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आ रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 






भैसवार निवासी प्रियंका सिंह ने घोरावल कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि वह एक निजी विद्यालय में प्रधानाचार्य हैं। नौ जुलाई को शाम लगभग साढ़े 5 बजे गांव का सुरेश जोर-जोर चिल्लाते हुए कहने लगा कि उनके कारण कागजात में त्रुटि हुई है, जबकि कागजात मे कोई त्रुटि नहीं की गयी थी। आरोपी ने उनके लड़के अर्पित सिंह व उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके एक दिन बाद पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे इसके सिर व कान के पास चोट लगी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि आरोपी सुरेश के खिलाफ प्रकरण से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। शुक्रवार को उसका चालान किया गया है।