18 July 2025

पेयरिंग (Pairing) के फलस्वरूप रिक्त हुए विद्यालय भवनों में आंगनबाड़ी केन्द्रों को शिफ्ट किये जाने के सम्बंध में आदेश

 

विषय : पेयरिंग (Pairing) के फलस्वरूप रिक्त हुए विद्यालय भवनों में आंगनबाड़ी केन्द्रों को शिफ्ट किये जाने के सम्बंध में।


उपर्युक्त विषयक संदर्भ में शासनादेश संख्या 2473 / 58-1-2025 बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग दिनांक 12.07.2025 के अनुपालन में निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्रांक सी-650/ बा०चि०परि०/ निर्माण एवं संरचना/2024-25 दिनांक 14.07.2025 एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक प्री-प्राइमरी / ईसीसीई/2617/2025-26 दिनांक 15.07.2025 तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी बाराबंकी के पत्रांक सी-1114 दिनांक 15.07.2025 का संदर्भ ग्रहण करें, जो पेयरिंग (Pairing) के फलस्वरूप रिक्त हुए विद्यालय भवनों में आंगनबाड़ी केन्द्रों को शिफ्ट किये जाने के सम्बंध में है। उक्त के सम्बंध में दिनांक 16.07.2025 को आप द्वारा उक्त आनलाइन समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया गया है।




अस्तु, उक्त समीक्षा बैठक में प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में आपको निर्देशित किया जाता है कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पेयरिंग के उपरांत रिक्त हुए विकास खण्ड के विद्यालयों एवं निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण दिनांक 17.07.2025 व 18.07.2025 को करते हुए सुसंगत आख्या संयुक्त हस्ताक्षर से अधोहस्ताक्षरी कार्यालयों में एक-एक प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


संलग्नक : उक्तवत् ।