03 July 2025

आज की सुनवाई का पूरा सच जान लीजिए... डॉ० एल० पी० मिश्रा ने कैसे मोर्चा संभाला ?

*आज की सुनवाई का पूरा सच जान लीजिए... डॉ० एल० पी० मिश्रा ने कैसे मोर्चा संभाला ?*



🔷 जैसे ही केस का नंबर आया,

डॉ साहब के जूनियर प्रफुल्ल तिवारी जी ने कोर्ट से निवेदन किया कि केस को 10 मिनट के लिए पास ओवर कर दें, क्योंकि डॉ० एल० पी० मिश्रा जी इस वक्त कोर्ट नंबर 18 में एक अन्य महत्वपूर्ण मामले पर लंबे समय से बहस कर रहे हैं।


🔷 तभी BSA सीतापुर की ओर से एंगेज विशेष/प्राइवेट सीनियर अधिवक्ता संदीप दीक्षित जी ने मौका देखकर कहा कि

*मामले को 7 तारीख के लिए लगा दीजिए, तब तक हम पूरी इंस्ट्रक्शन मँगा लेंगे।*


🔷 इस पर *जज साहब* ने स्पष्ट कहा कि *अगर आप तारीख चाहते हैं, तो तब तक हमें स्टे देना पड़ेगा।* फिर आगे उन्होंने प्रफुल्ल तिवारी जी से कहा कि *जब डॉ मिश्रा जी आ जाएँ तो आप फिर से केस मेंशन कर देना।*


🔷 थोड़ी देर बाद डॉ० एल० पी० मिश्रा जी खुद अदालत में हाजिर हुए, कोर्ट ने तुरंत मामला प्रारंभ किया और डॉ मिश्रा जी ने लगातार लगभग 45 से 50 मिनट तक RTE एक्ट, यूपी RTE रूल्स, केस लॉ आदि हर चीज़ बिंदुवार समझाकर जज साहब को पूरी तरह संतुष्ट किया।


🔷 फिर गौरव मल्होत्रा जी ने 10 मिनट का समय मांगा, लेकिन उन्होंने भी वही दोहराया जो मिश्रा साहब पहले ही कह चुके थे, कोई नया ग्राउंड नहीं, कोई ठोस तर्क नहीं, यह देखकर कोर्ट ने उन्हें बैठा दिया।


✅ *लंच से पहले जज साहब ने उठते हुए साफ़ कहा:*

ये मामला छोटे बच्चों के भविष्य से जुड़ा है, इसे आज और कल में ही फाइनल करेंगे, जिसे बहस करनी हो, कर ले, जो भी पेपर देना हो, दे दे।


👉 दो दिन में मर्जर मुद्दे पर फैसला होगा, यह तय हो चुका है।


🙏 फिलहाल इतना ही.. सोशल मीडिया पर कोई कितनी भी बात बताए, अफवाह फैलाए लेकिन

सच्चाई यही है कि *डॉ० एल० पी० मिश्रा जी पूरी मज़बूती से मैदान में हैं,*

*सरकार के हर दांव को वहीं कोर्ट में ढेर करने का कार्य बदस्तूर जारी है।*


फिलहाल सरकार की बहस जारी है, शेष थोड़ी देर में।


*टीम डॉ एल० पी० मिश्रा*