हेडमास्टर के घर पहुंची सीबीआई की टीम
अयोध्या। प्रधानाध्यापक के घर सीबीआई की एंटी करप्शन टीम पहुंची है। रूदौली के प्राथमिक विद्यालय मरौचा पूर्व से तैनात प्रधानाध्यापक नितांत संतोष झा के घर बुधवार सुबह पहुंची। बताया जा रहा है कि फर्जी प्रोफेशनल कोर्स की फर्जी डिग्री से जुड़ा है। दिल्ली में बीते जनवरी में शॉक भाव में बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी करते और दबा कोचिंग का संचालन करते लोग मिले थे।