19 August 2025

पंचायत चुनाव के लिए आज से पुनरीक्षण



लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सबसे पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाना है। यह कार्य लखनऊ जिले में मंगलवार से शुरू होगा। जिले में इसके पूर्व 2021 में पंचायत चुनाव हुए थे। इस बार भी लगभग उतने ही गांव में चुनाव होगा जितना तब हुआ था। एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह ने जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - *संशोधित सुझावात्मक परीक्षा कार्यक्रम..* *कक्षा 1 से 8 तक प्रथम सत्र परीक्षा कार्यक्रम वर्ष-2025-26*