● शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री 6 वर्ष तक के बच्चों को पढ़ाएंगे
लखनऊ, । विलय वाले प्राइमरी स्कूलों में बाल वाटिका का संचालन सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन मोहनलालगंज, गोसाईगंज, माल-मलिहाबाद, काकोरी व बीकेटी समेत दूसरे ब्लॉक में बाल वाटिका में कक्षाएं शुरू हुईं। हालांकि बच्चों की उपस्थिति बहुत कम रही। कई बाल वाटिका में जरूरी संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। इनमें छह वर्ष के बच्चे पढ़ाई करेंगे।
ये भी पढ़ें - प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतन केस अपडेट
सरोजनीनगर में प्राइमरी स्कूल हुलासखेड़ा, रुपखेड़ा, बच्चन खेड़ा, महेन्द्र व पाल खेड़ा और काकोरी में प्राइमरी स्कूल लाल नगर,शिवरी,गद्दी खेड़ा,बंडा खेड़ा व सेमरामऊ में बाल वाटिका शुरू हुई है। स्वतंत्रता दिवस पर झण्डारोहण के साथ ही बाल वाटिका शुरू की गई, लेकिन अभी बच्चे नहीं आ रहे हैं। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि नगर और ग्रामीण क्षेत्र में विलय किये गए 42 प्राइमरी स्कूलों को बाल वाटिका में तब्दील किया गया है।