19 August 2025

CCL व मातृत्व अवकाश के स्वीकृति के संदर्भ में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार जी के सितम्बर 2019 के आदेशानुसार..

 *अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार जी के सितम्बर 2019 के आदेशानुसार....👆👇*


👉 `मातृत्व अवकाश की स्वीकृति/अस्वीकृति, BSA द्वारा दो दिवस के अन्दर की जायेगी। अन्यथा की स्थिति में स्वतः स्वीकृत हो जाएगी।`



👉 `बाल्य देखभाल अवकाश आवेदन खण्ड शिक्षा अधकारी द्वारा अग्रसारित करते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पोर्टल पर दिखायी देने लगेगा, जहां से उसका अनुमोदन /आपत्ति अधिकतम दो दिवस के भीतर किया जायेगा, अन्यथा की स्थिति में आवेदन स्वतः स्वीकृत हो जायेगा।`