लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों में बीते दो वर्षों से स्थानांतरण का इंतजार कर रहे शिक्षकों को पूरी राहत नहीं मिल पाई है। सिर्फ 29 शिक्षकों का ही स्थानांतरण किया गया और 166 शिक्षकों के आवेदन फॉर्म लंबित हैं।
लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय का कहना है कि उन्होंने इस मामले में प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल से मुलाकात की।