05 August 2025

कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट के नाम पर ठगी रहे साइबर शातिर



प्रयागराज। यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा के नाम पर साइबर शातिर ठगी कर करने की कोशिश कर रहे हैं। बोर्ड को शिकायत मिली है कि वर्ष 2025 की हाईस्कूल कंपार्टमेंट/ इंप्रूवमेंट परीक्षा तथा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठग परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से धन की मांग कर रहे हैं। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को आगाह किया है कि ऐसे फोन कॉल्स का कदापि संज्ञान न लें।