लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में हाल ही में छात्रों की डिजिटल अटेंडेंस दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी विद्यालय इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। कई जिलों में तो यह एक फीसदी भी नहीं पहुंच रही है। वहीं अब निदेशालय ने इस पर सख्ती शुरू कर दी है।
निदेशालय की ओर से सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को भेजे निर्देश में प्रेरणा पोर्टल पर अपने विद्यालय के छात्रों की उपस्थिति हर दिन अपडेट करने को कहा गया है। हालांकि कुल 132830 विद्यालयों में 15 अक्तूबर को प्रेरणा पोर्टल पर 12898383 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष मात्र 2165138 (16.79%) की उपस्थिति अपलोड की गई है। विभाग ने कहा है कि शासन द्वारा अगले महीने से सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से
छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की समीक्षा की जाएगी। ऐसे में सभी को निर्देशित किया जाता है कि प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से छात्रों की डिजिटल उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार ललितपुर में ००, आजमगढ़ में 0.69, बदायूं में 0.18, बस्ती में 0.73, महोबा में 0.29, बहराइच में 0.20, गोंडा में 0.36, महाराजगंज में 0.15, कन्नौज में 0.21, उन्नाव में 0.44, चंदौली में 0.80 फीसदी ही उपस्थिति अपडेट की गई है।