17 October 2025

विद्यार्थियों को अपार आईडी से हवाई यात्रा में मिलेगी छूट

 


नई दिल्ली। विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार एक राष्ट्र-एक छात्र (वन नेशन-वन स्टूडेंट) के तहत अपार आईडी यानी स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री आईडी वाले विद्यार्थियों को हवाई टिकट पर छूट की सुविधा देने जा रही। विद्यार्थी अपार आईडी दिखाकर देश में हवाई यात्रा में छूट पा सकेंगे। देश में 31.56 करोड़ अपार आईडी बनी हैं।



एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के तहत अपार आईडी योजना शुरू की गई है। इसमें स्कूल, उच्च शिक्षा, कौशल विकास के सभी विद्यार्थियों को शामिल किया जा रहा है। विद्यार्थी अपार आईडी का उपयोग एअर इंडिया की ओर से दी जाने वाली विशेष रियायतों का लाभ उठाने के लिए कर सकते हैं। ब्यूरो