17 October 2025

शिक्षिका को लात मारने का आरोपी शिक्षक निलंबित

 

सिद्धार्थनगर,। बांसी रोडवेज पर बेसिक शिक्षक विभाग की एक शिक्षिका के साथ दो शिक्षिकाओं द्वारा मारपीट किए जाने और इस दौरान एक शिक्षक द्वारा शिक्षिका पर लात चलाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीएसए ने इस मामले में शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।



गत 14 अक्तूबर को मिठवल ब्लॉक क्षेत्र में तैनात शिक्षिका बस द्वारा से प्रयागराज से लौट रही थीं। उनका कुछ अन्य शिक्षिकाओं से विवाद हो गया। बांसी रोडवेज पर बस पहुंची तो पूर्व मावि अकलोहिया में तैनात सहायक अध्यापक शहाब मजरूह ने उन पर लात चला दी। इस मामले की जानकारी बीएसए को हुई तो उन्होंने जांच सौंप दी। जांच के दौरान सहायक अध्यापक शहाब मजरूह से स्पष्टीकरण मांगा गया। शिक्षक ने 15 अक्तूबर को स्पष्टीकरण दिया जो संतोषजनक नहीं रहा। बीएसए शैलेश कुमार ने कहा कि शिक्षिका को पैर से मारने व महिला सम्मान को ठेस पहुंचाने का कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली एवं शिक्षक की गरिमा के विपरीत है। ऐसा कृत्य करने एवं विभाग की छवि धूमिल करने के गंभीर आरोपों के तहत सहायक अध्यापक शहाब मजरूह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।