लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक विद्यार्थियों की भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में लापरवाही कर रहे हैं। कुल 1.29 करोड़ विद्यार्थियों में से 25.03 लाख छात्रों की ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की गई है। सिर्फ 19.39 प्रतिशत छात्रों की डिजिटल हाजिरी दर्ज करने पर नाराजगी जताई गई है। वहीं तीन दिनों में सभी छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा मोनिका रानी की ओर से जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

