जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती जल्द :
जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने संकेत दिए हैं कि भर्ती का विज्ञापन बहुत जल्द जारी किया जाएगा। प्रयागराज प्रवास के दौरान प्रतियोगी छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव से मुलाकात कर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। अभ्यर्थी सीपी सिंह सिंगरौर, अमित कुमार विश्वकर्मा, अभिमन्यु सिंह, बंटी सिंह और अंकित रावत ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया है कि प्रक्रिया अंतिम चरण में है और शीघ्र विज्ञापन जारी होगा। करीब पांच साल से अधर में लटकी यह भर्ती अब पूरी होने जा रही है, जिससे अभ्यर्थियों में उत्साह और राहत का माहौल है।
अपने प्रयागराज दौरे में अपर मुख्य सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने यूपी बोर्ड मुख्यालय का प्रेजेंटेशन देखा और कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा निदेशालय में जाकर विभागीय गतिविधियों, बजट, बेसिक भर्तियों की स्थिति और लंबित विवादों की समीक्षा की। इसके साथ ही राजकीय विद्यालयों में रिक्त पदों और अधियाचन की जानकारी भी ली। बताया जा रहा है कि वे बुधवार को सीमैट का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
विभाग के विभिन्न मुद्दों पर शिक्षकों ने रखी अपनी बात
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव ने भी सर्किट हाउस में अपर मुख्य सचिव से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। एसीएस पार्थसारथी सेन शर्मा ने भरोसा दिलाया कि शिक्षकों और कर्मचारियों की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा, जिससे किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर पत्रकार सुनील शुक्ल, राजीव मिश्र, विजय यादव सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

