29 October 2025

लगातार कक्षा से अनुपस्थित रहा बच्चा तो शिक्षक और प्रधानाध्यापक अभिभावकों को फोन कर जानेंगे वजह

 लखनऊ। अब छात्र अगर लगातार कक्षा से अनुपस्थित है तो शिक्षक व प्रधानाध्यापक अभिभावकों को फोन कर वजह जानेंगे और इन्हें विद्यालय में लाना सुनिश्चित कराएंगे।



बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिह्नह्मांकन व शत-प्रतिशत नामांकन के लिए शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से समन्वय करके काम काम करने के निर्देश दिए हैं।


उन्होंने कहा कि विद्यालयों में कक्षा पांच से छह, आठ से नौ और 10वीं से 11वीं कक्षा में छात्रों का नामांकन बहुत महत्वपूर्ण चरण होता है। शिक्षक ऐसे बच्चों को चिह्नित कर इनका नामांकन कराएं। बता दें, पिछले साल की अपेक्षा इस साल लगभग पांच लाख बच्चे ड्रॉप बॉक्स में हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि जिलों में चयनित एजेंसी आपूर्तिकर्ता द्वारा दिए गए बिलों का 15 दिन में नियमानुसार भुगतान


किया जाए। ऐसा न करने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी