29 October 2025

सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन देगा 'इंडिया'

 

इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा है कि सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। विशेष आर्थिक क्षेत्र (स्पेशल इकोनॉमिक जोन) का निर्माण होगा। डेयरी, एग्रो आधारित, स्वास्थ्य सेवा, कृषि उद्योग, फूड प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन क्षेत्र में रोजगार सृजन किए जाएंगे। दो हजार एकड़ में एजुकेशनल सिटी का निर्माण होगा।



महागठबंधन की ओर से बिहार का तेजस्वी प्रण नाम से जारी घोषणा पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपये करने और इसमें हर साल 200 की वृद्धि करने का वादा किया गया है। प्रमुख 25 बिंदुओं में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की मनमानी रोकने, प्रतियोगी छात्रों को निःशुल्क फॉर्म के साथ आने-जाने की सुविधा देने व हरेक अनुमंडल में महिला कॉलेज, प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने का वादा किया गया है। शिक्षकों को गृह जिले के 70 किमी में पोस्टिंग करने और किसानों को एमएसपी की दर पर अनाज की खरीदारी करने की बात कही गई है। हर व्यक्ति को जन स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 25 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सुविधा व अस्पतालों में सुपर स्पेशलिटी की सुविधा होगी। मनरेगा की मजदूरी 300 और 100 दिन के कार्यदिवस को 200 किया जाएगा।


अन्य अहम घोषणाएं

सवा करोड़ से अधिक रोजगार का सृजन होगा, बेरोजगारों को भत्ता


आबादी के अनुपात में 50 फीसदी आरक्षण की सीमा बढ़ायी जाएगी


पंचायत व नगर निकायों में अतिपिछड़ों, एससी-एसटी की आरक्षण सीमा बढ़ाई जाएगी


विधि-व्यवस्था बेहतर करने को एसपी व थानेदारों का कार्यकाल तय किया जाएगा


वक्फ संशोधन विधेयक पर रोक लगाई जाएगी, इसे पारदर्शी बनाया जाएगा


लेबर गणना की जाएगी और प्रवासी श्रमिकों के लिए एक समर्पित विभाग बनेगा


पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना होगा, पूर्व सदस्यों को पेंशन की सुविधा