लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) एक नवंबर को सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगा।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौपंकर इस व्यवस्था का विरोध किया जाएगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय का कहना है कि ऑनलाइन उपस्थिति के लिए शिक्षकों पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। जिलों में अधिकारियों ने शिक्षकों का उत्पीड़न शुरू कर दिया है। जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। उनका कहना है कि बीते 24 अक्तूबर को अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा को पत्र भेजकर इस मामले से अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में अब जिलों में प्रदर्शन कर शिक्षक विरोध करेंगे।
व्यवस्था वापस न हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

