27 October 2025

नीट यूजी: तीसरे चरण में प्रवेश पांच तक

यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग की तीसरे चरण की समयसीमा एक बार फिर बढ़ गई है। अब तीसरे राउंड में स्टेट कोटे की सीटें अभ्यर्थी 27 अक्तूबर को सुबह 11 बजे तक लॉक कर सकेंगे।



चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने सरकारी व निजी मेडिकल के साथ ही डेंटल कालेजों में बाकी बची सीटों के लिए सीट लॉक करने, आवंटन परिणाम और प्रवेश लेने की प्रक्रिया की समयसीमा को बढ़ा दिया है। सीट आवंटन का परिणाम 27 की जगह अब 29 अक्तूबर को घोषित होगा। सीट आवंटन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने व प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए अभी तक 30 अक्तूबर से एक नवंबर तक समय दिया गया था। अब इसे तीन से पांच नवंबर कर दिया गया है। दो नवंबर को अवकाश रहेगा।