प्रयागराज। डीएलएड के विभिन्न बैच के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार 27 से 29 अक्तूबर तक प्रथम सेमेस्टर और 30-31 अक्तूबर व तीन नवंबर को तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा होगी। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत 251457 प्रशिक्षुओं के लिए 565 केंद्र बनाए गए हैं। तृतीय सेमेस्टर में भी डेढ़ लाख से अधिक प्रशिक्षु पंजीकृत हैं। प्रयागराज में राजकीय इंटर कॉलेज समेत अन्य सहायता प्राप्त स्कूलों को केंद्र बनाया गया है।

