27 October 2025

छात्रा का फोन जांचने पर प्रधानाचार्य सस्पेंड


जोधपुर। जोधपुर में एक सरकारी स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य को एक छात्रा का मोबाइल फोन जांचने के आरोप में शनिवार को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि पीएमश्री महात्मा गांधी विद्यालय की 11वीं कक्षा की एक छात्रा शनिवार को स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आई थी। कार्यवाहक प्रधानाचार्य शकील अहमद ने फोन जब्त कर कथित तौर पर कॉल डिटेल, गैलरी व सोशल मीडिया ऐप की जांच की। जांच में इसे निजता का उल्लंघन मानते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने उन्हें निलंबित कर दिया।