18 December 2025

नए साल में 5073 शिक्षक पदों पर भर्ती की जगी आस

 

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार की नियुक्ति के साथ ही प्रदेशभर के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 5073 पदों पर भर्ती की आस जग गई है। एडेड महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर लिखित परीक्षा हो चुकी है और साक्षात्कार होना बाकी है। उससे पहले लिखित परीक्षा के परिणाम पर अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करना होगा।



आवेदन करने वाले एक लाख अभ्यर्थियों को अध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार था। इस भर्ती के लिए 31 अगस्त 2022 तक आवेदन लिए गए थे और नए अध्यक्ष के लिए इसका परिणाम जारी करना सबसे बड़ी चुनौती होगी। इसके अलावा प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 कुल 4163 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा बड़ी चुनौती होगी। इन पदों के लिए 13,33,136 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी परीक्षा तिथियां कई बार टलने के कारण प्रतियोगी छात्र पहले से मानसिक दबाव में हैं। यही नहीं 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले सभी विभागों से अधियाचन मंगवाकर नई भर्तियां शुरू करने की भी चुनौती होगी ताकि युवाओं को सकारात्मक संदेश दिया जा सके।