उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह क के निदेशक व अपर निदेशक के पद पर प्रोन्नति पाने वाले पांच शिक्षाधिकारियों को तैनाती दे दी गई है। अनिल भूषण चतुर्वेदी को निदेशक साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा बनाया गया है।
अभी तक उनके पास राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान का कार्यभार था। वहीं अपर निदेशक के पद पर प्रोन्नति पाने वाले कामता राम पाल को अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज बनाया गया है। विष्णु श्याम द्विवेदी को प्राचार्य उच्च शिक्षा अध्ययन संस्थान प्रयागराज, अजय कुमार सिंह को सीटीई प्रयागराज का प्राचार्य और राम शरण सिंह को अपर निदेशक सीमैट प्रयागराज बनाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

