18 December 2025

अगले साल वेतन में 9 प्रतिशत तक वृद्धि संभव

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के औसत वेतन में अगले साल नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कंपनियां बोनस, कौशल और प्रदर्शन को भी ज्यादा अहमियत देंगी। नए श्रम कानूनों के लागू होने से सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं अधिक मजबूत होंगी।



वैश्विक सलाहकार कंपनी मर्सर की वेतन सर्वेक्षण रिपोर्ट 2026 के मुताबिक, कंपनियां अब वेतन और लाभ की ऐसी व्यवस्था बना रही हैं, जिसमें कर्मचारी को सिर्फ पैसा ही नहीं, बल्कि करियर में आगे बढ़ने और बेहतर कामकाजी अनुभव भी मिले।