18 December 2025

बीएलओ बनकर साइबर शातिरों ने लगाई चपत

प्रयागराज, । निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एसआईआर का फार्म भरा जा रहा है। हालांकि, एसआईआर के बीच साइबर शातिर भी सक्रिय हो गए हैं। शहर की एक महिला समेत दो लोगों से एक लाख तीन हजार पांच सौ रुपये की ठगी कर ली गई।



मुट्ठीगंज के राकेश गुप्ता ने बताया कि 15 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बीएलओ बताया। उसने एसआईआर फार्म करने के बारे में पूछताछ की। जब राकेश ने बताया कि वह एसआईआर फार्म जमा कर चुका है, तो उसने बताया कि आधारकार्ड से मिलान नहीं हो रहा है। मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा गया है। फिर ओटीपी पूछने के बाद फोन काट दिया। लगभग एक घंटे बाद उनके बैंक खाते से 77 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। उधर, शिवकुटी की सीमा वर्मा के साथ भी कुछ इसी तरह साइबर ठगी की गई। सीमा की तहरीर के अनुसार, उनका मायके के वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है। अंजान नंबर से 14 दिसंबर को फोन करने वाले ने खुद को बीएलओ बताया और इसके बाद मोबाइल में ओटीपी भेजकर बैंक खाते से 26500 रुपये उड़ा दिए।