02 May 2025

क्लासरूम में सोते मिले गुरुजी, शिक्षक का दावा- पुराना है वीडियो…इंटर पास छात्र ने किया वायरल

 

हमीरपुर जिले में भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा में संचालित राजकीय इंटर कॉलेज में एक शिक्षक के क्लासरूम में सोने का वीडियो छात्रों ने सोशल मीडिया में वायरल किया है। प्रचलित वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है। टेढ़ा के राजकीय इंटर कॉलेज में दुर्गेश पांडे की तैनाती है।






सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक क्लास रूम में सो रहा है। शिक्षक का कहना है यह वीडियो पुराना है। जिस वक्त वह सो रहे थे। उस वक्त क्लास में छात्र नहीं थे। इंटर पास कर चुके एक छात्र ने इसको वायरल किया है। 



निरीक्षक बोले- जांच कराकर करेंगे कार्रवाई 

प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो कॉलेज का है। शिक्षक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।  जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने कहा वह वायरल वीडियो के जांच कराकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।