स्थानीय सहायक अध्यापक करती है अन्य शिक्षकों का उत्पीड़न
संतकबीरनगर, कंपोजिट विद्यालय सुबखरी में तैनात सहायक अध्यापक पर वहां की प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पठन पाठन में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। इस आशय की शिकायत उन्होंने बुधवार को जिलाधिकारी से की तथा समस्या के निराकरण की मांग की। डीएम ने इस संबंध में बीएसए को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी कार्यालय पर आई कंपोजिट विद्यालय सुबखरी की प्रभारी प्रधानाध्यापक नीलम पांडेय ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सुबखरी गांव की ही निवासी ममता तिवारी स्कूल में सहायक अध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं। उनके द्वारा स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षकों को तरह तरह से उत्पीड़ित किया जाता है।
कभी वह स्कूल के शिक्षकों का वीडियो बनाती हैं, तो कभी शिक्षकों के खिलाफ आईजीआरएस पर छद्म नामों से प्रार्थना पत्र देती है। कई बार इन आवेदनों की जांच भी की जा चुकी है। लेकिन हर बार शिकायत निराधार पाई गयी। इनके कृत्यों के चलते प्रधानाध्यापक के साथ ही अध्यापक और छात्र भी परेशान हैं। गांव के लोग इनकी खींचतान के चलते स्कूल में अपने बच्चों का नामांकन नहीं कराना चाहते हैं। इससे छात्र संख्या भी घट रही है। डीएम ने सारी बातों को सुना तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।