02 May 2025

मांगों को लेकर गरजे परिषदीय स्कूल के शिक्षक

 

बस्ती, । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को 14 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अगुवाई में अपने मांगों के समर्थन में गरजे। इसके बाद डीएम स्तर से नामित नायब तहसीलदार कमलेन्द्र सिंह व प्रभारी बीएसए विनोद त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों का शिक्षक संकट के दौर से गुजर रहा है। हर रोज मनमाने आदेश जारी होने के साथ ही धीरे-धीरे सारे अधिकार छीन लिए जा रहे हैं। शिक्षकों की मांगे यदि नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।


जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा और जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैए के खिलाफ पूरे प्रदेश के शिक्षक एकजुट हैं। शिक्षकों का शोषण एवं उत्पीड़न चरम पर है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरने को जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिवप्रकाश सिंह, रवीश मिश्र, विवेककांत पाण्डेय, मुक्तेश्वर यादव, सनद पटेल, अशोक यादव, सुरेश गौड़, हरिओम यादव, प्रमोद सिंह, शुभेंदु सिंह, उमाकांत शुक्ल, शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ल, अनुदेशक संघ अध्यक्ष अमित सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी ने संबोधित किया। वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली, कोरोना काल में बढ़ाए गए विद्यालय समय को सही करने, 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान की मांग उठाई। साथ ही मानव संपदा पर त्रुटियों में सरलीकरण, 17140 व 1850 वेतनमान से शिक्षकों को लाभान्वित करने, वरिष्ठता सूची तत्काल जारी करने, नए छात्रों के प्रवेश में आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने, सामान्य अंतरजनपदीय व अंतः जनपदीय स्थानांतरण चयन वेतनमान की प्रक्रिया समेत अन्य मुद्दों को उठाया। विजय यादव, पवन, शांति यादव, जयश्री पाठक, सुरभि, महेंद्र कुमार, चंद्रशेखर पांडेय व अन्य शामिल रहे।