02 May 2025

पुरानी पेंशन और पदोन्नति को प्रदर्शन


लखनऊ, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गुरुवार को प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों ने 15 सूत्री मांगों के समर्थन में बीएसए कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली, पदोन्नति, प्रोन्नति वेतनमान, एक अप्रैल वर्ष 2005 से पूर्व विज्ञापन पर नौकरी पाए शिक्षकों पुरानी पेंशन देने समेत 15 सूत्री मांगों के निस्तारण की मांग उठायी।



उप्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन व मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन चौक एसीपी राजकुमार सिंह और बीएसए राम प्रवेश को दिया। शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली न होने पर विधान भवन का घेराव करेंगे। संगठन के जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने कहा कि शिक्षक लम्बे समय से पुरानी पेंशन की बहाली व एक अप्रैल 2005 से पूर्व निकाले विज्ञापन पर नौकरी विशिष्ट बीटीसी 2004, बीटीसी 2001 एवं 2004, उर्दू बीटीसी शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिले। प्रदर्शन में फहीम बेग, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।