मनरेगा कन्वर्जेन्स के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु बेसिक शिक्षा विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष बाउण्ड्रीवालविहीन परिषदीय विद्यालयों के बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
अन्यचत विषयक आयुक्त ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश के कार्यालय पत्रांक ननरेगा/पत्र०60-01/1719/2024. दिनाक 20 जून, 2024 एवं शासनादेश संख्या डी०एम०२०/742364/387002(099)/2028, दिनाक 10.05.2024 के कम में निदेशालय के पद्माक शि०नि० (बे०)/नियोजन/15553 628/2025-26, दिनांक 23 जून, 2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो मनरेगा कन्वर्जेन्स के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु बेसिक शिक्षा विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष बाउण्ड्रीविहीन परिषदीय विद्यालयों के बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में है।
Ital सूव्य है कि उक्त पत्रों के कम में निदेशालय के पत्राक शि०नि० (बेशिक)/नियोजन/26120-195/2024-25, दिनाक 24 जुलाई, 2024, पत्रांक शि०नि० (बेसिक) नियोजन/41891-966/2024 25, दिनाक 05.11.2024 तथा पत्राक शि०नि० (बेसिक) /नियोजन/2934-3000/2025-20, दिनांक 24.04.2025 मत्रांक शि०निए (बेसिक) नियोजन/2/6/8-744/2025-26, दिनांक 13.08.2025 द्वारा मनरेगा कन्वर्जेन्स के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2004-25 हेतु बेसिक शिक्षा विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष जनपदवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए बातण्ड्रीवालविहीन परिषदीय विद्यालयों के बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराते हुए लक्ष्य के सापेक्ष अद्यतन सूबना गूगल शीट पर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। परन्तु आप द्वारा अभी तक उक्त सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी है।
अतएव, उपर्युक्त के सम्बन्ध में गुड़झे आपसे यह कहने का निदेश हुआ है कि जनपद के उपायुक्त, मनरेगा से सम्पर्क स्थापित कर वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु बाउण्ड्रीवालविहीन विद्यालयों का बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराये जाने हेतु निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष भौतिक प्रगति निम्नांकित गूगल लिक पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। गूगल शीट का लिंक https://bit.ly/3FZOLWv

