13 September 2025

तीन साल से ज्यादा वक्त से अनुपस्थित चल रहे शिक्षक की सेवा समाप्त

 बरेली। तीन साल से ज्यादा वक्त से अनुपस्थित चल रहे रामनगर के कंपोजिट विद्यालय संग्रामपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक अनूप सिंह की सेवा समाप्त कर दी गई है।




बीएसए कार्यालय को खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर की ओर से जानकारी मिली थी कि अनूप सिंह बिना किसी सूचना के ही 21 अप्रैल 2022 से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इस पर बीएसए कार्यालय ने शिक्षक को नोटिस जारी कर कई बार पक्ष रखने का मौका दिया, लेकिन वह न तो कार्यालय में उपस्थित हुए और न ही कोई जवाब दिया। तीन अप्रैल 2025 को खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय को मामले की जांच सौंपी गई।जांच अधिकारी ने भी शिक्षक को 11 जून 2025 और 21 जुलाई को उपस्थित होकर पक्ष प्रस्तुत करने का अंतिम मौका दिया। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अनूप सिंह ने न तो नोटिस का जवाब दिया, न ही वह निर्धारित तिथियों पर उपस्थित हुए। जांच में उन्हें दीर्घ अवधि से अनुपस्थित रहने, कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने और विभाग को कोई सूचना न देने का दोषी पाया गया।




इसके बाद बीएसए कार्यालय से अनूप सिंह को प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के तहत कई अवसर दिए। उन्हें जांच रिपोर्ट की प्रति भेजकर भी अपना बचाव करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अनूप को शिक्षक आचरण के विपरीत कार्य करने, विद्यार्थियों को शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित करने और सरकारी सेवा शर्तों का उल्लंघन करने का दोषी पाते हुए बीएसए संजय सिंह ने 21 अप्रैल 2022 से उनकी सेवा समाप्त कर दी है।