13 September 2025

वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के अन्तर्गत विभागों द्वारा वृक्षारोपण स्थलों / रोपित पौधों की जियोटैगिंग के सम्बन्ध में।

 

वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के अन्तर्गत विभागों द्वारा वृक्षारोपण स्थलों / रोपित पौधों की जियोटैगिंग के सम्बन्ध में।


महोदय,


उपर्युक्त विषयक शासन के पत्र सं0-1162/अरसठ-2-2025 दिनांकः 18 अगस्त, 2025 एवं पत्र सख्याः 448/81-5-2025/1944541 दिनांकः 18 जुलाई, 2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि वृक्षारोपण कार्य की प्रमाणिकता बढ़ाने हेतु जीपीएस युक्त मोबाइल ऐप के माध्यम से समस्त वृक्षारोपण स्थलों की जियोटैगिंग कराये जाने हेतु वर्ष 2025-26 में कराये गये समस्त वृक्षारोपण स्थलों / रोपित पौधों की शत-प्रतिशत जियोटैगिंग अविलम्ब पूर्ण कराने की अपेक्षा की गयी है।


अतः उपर्युक्त के क्रम में शासन के उक्त पत्र दिनांकः 18 अगस्त, 2025 एवं 18 जुलाई, 2025 के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि वर्ष 2025-26 में कराये गये समस्त वृक्षारोपण स्थलों / रोपित पौधों की शत-प्रतिशत जियोटैगिंग अविलम्ब पूर्ण कराने हेतु तत्काल नियामानुसार कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही की आख्या शासन को उपलब्ध कराते हुए उक्त की एक प्रति निदेशालय को भी प्रेषित करने का कष्ट करें।