16 December 2022

शिक्षकों ने की कटरा तक ट्रेन चलाने की मांग



लखनऊ। स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी व विधि सलाहकार राहुल सक्सेना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुलाकात कर मां वैष्णो देवी तक लखनऊ से कटरा तक ट्रेन चलाने की मांग की। राहुल सक्सेना ने बताया कि प्रदेश से सैकड़ों भक्त दर्शन करने रेल मार्ग के द्वारा जाते हैं। ट्रेन केवल जम्मू तवी रेलवे स्टेशन तक ही जाती है, वहां से बस या टैक्सी से दो घंटे का सफर कर कटरा पहुंचना पड़ता है जबकि मुंबई, दिल्ली, जयपुर आदि राजधानियों से चलने वाली ट्रेनें कटरा तक सीधे पहुंचती हैं।