08 May 2025

प्रधानाध्यापक रहें अलर्ट: 10 से कम नामांकन वाले विद्यालयों पर होगी कार्रवाई

 

नए सत्र में कम नामांकन वाले प्रधानाचार्यों पर कार्रवाई, शिक्षा योजनाओं की समीक्षा


राइफल क्लब सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने दस से कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं की संख्या बढ़ाने पर बल दिया।



सीडीओ ने ‘स्कूल चलो अभियान’ के अंतर्गत नवीन नामांकन की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि पिछले वर्ष की तुलना में नामांकन में कमी पाई जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के तहत विद्यालयों में चल रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।


बैठक में पीएम श्री विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और उन्हें समय पर पूरा करने के लिए कहा गया। नगर क्षेत्र के विद्यालयों में स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त, मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।


उल्लेखनीय है कि परिषदीय विद्यालयों में ‘स्कूल चलो अभियान’ सक्रिय रूप से चलाया गया, जिसके तहत अध्यापकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में रैलियाँ निकालीं और घर-घर जाकर अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।


वहीं, एक अन्य उपलब्धि में डालिम्स सनबीम स्कूल की छात्रा प्रियांशी चौबे ने ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में आयोजित इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जिले के 15 सीबीएसई विद्यालयों के सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। प्रियांशी की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें बधाई दी।