08 May 2025

पांच से कम प्रवेश वाले स्कूलों के शिक्षकों पर होगी कार्रवाई


लखनऊ, । प्राइमरी स्कूलों में नया सत्र शुरू हुए एक माह से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन नगर और ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से स्कूलों में पांच नए बच्चों के दाखिले नहीं हुए है। कई स्कूलों में एक भी नामांकन नहीं हुआ है। बीआरसी की ओर से गूगल शीट पर भेजी गई नामांकन संख्या की समीक्षा में कम दाखिले की बात सामने आयी है।



इस पर बीएसए ने नाराजगी जतायी है। अब बीएसए राम प्रवेश ने सभी बीईओ को पत्र जारी कर तीन दिन में नामांकन संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। नए सत्र में पांच से कम नामांकन करने वाले स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है।


लखनऊ में 1618 प्राइमरी स्कूल संचालित हो रहे हैं। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हुआ है। नए सत्र में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिये स्कूल चलो अभियान और शिक्षक-अभिभावक संपर्क कार्यक्रम आयोजित किऐ। इसके बावजूद इस वर्ष नए नामांकन की गति बहुत धीमी है। शिक्षकों का कहना है कि जुलाई में छह वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों का दाखिला लेने का नियम है। कई ऐसे बच्चे आए हैं जिनकी छह वर्ष अगस्त व अक्तूबर में पूरी हो रही है, लेकिन इनके दाखिले नहीं ले सकते हैं। यही वजह है कि बच्चों की नामांकन संख्या नहीं बढ़ पा रही है।


शिक्षकों का कहना है कि छह वर्ष से कम आयु के बच्चे निजी स्कूलों में दाखिला करा रहे हैं। कोई भी अभिभावक बच्चों को घर पर नहीं बैठना चाहता है।


निजी स्कूल साढ़े तीन वर्ष में बच्चों को नर्सरी में दाखिले दे रहे हैं। चार व छह वर्ष के भीतर वाले बच्चों को एल केजी और यू केजी में दाखिला दे रहे हैं।