ज्ञानपुर। पोषण ट्रैकर पर जिन बिंदुओं की प्रगति खराब है। उसमें सुधार के प्रयास किए जाएं। ऐसा न होने की दशा में संबंधित पर कार्रवाई होगी।
वहीं, एक आवासीय विद्यालयों की दो छात्राओं द्वारा बिना बताए लखनऊ जाने की घटना को लेकर डीएम ने बीईओ को नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं।
डीएम शैलेश कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति व प्राथमिक स्कूलों के उन्नयन विषयक समीक्षा में यह बातें कही।
उन्होंने सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सोलर लाइट लगवाने के निर्देश दिए। पूर्नवास केन्द्र में सैम बच्चों को भर्ती कराने पर जोर दिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि पोषण ट्रैकर एप पर चेहरा प्रमाणीकरण की समस्या आ रही है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की जानकारी दी। जिसे डीएम ने मई तक पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के बचे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, सभी आंगनबाड़ी केन्द्र प्रभारी केन्द्रों पर बच्चों के खिलौने की इंतजाम प्रमुखता से करें। ताकि उन्हें किसी भी। प्रकार की समस्या न हो।