शिक्षक सेवा सुरक्षा बहाली को लेकर अनशन पर बैठे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में बुधवार को शिक्षकों ने सेवा सुरक्षा की बहाली को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय पर तीन दिवसीय अनशन शुरू किया गया। वहीं देर शाम निदेशक महेन्द्र देव से वार्ता के बाद शिक्षकों ने अनशन खत्म कर दिया।
शिक्षकों ने कहा कि डेढ़ वर्ष पहले बनाए गए शिक्षा सेवा आयोग अधिनियम में पूर्व के माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की धारा 12,18 व 21 को दोबारा जोड़ा जाए। उप्र.माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट 7, 8 व 9 मई 2025 को निदेशालय में उपवास करेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह पटेल के नेतृत्व में बुधवार को शिक्षा निदेशक कार्यालय पर कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार द्विवेदी, महामंत्री आशीष कुमार सिंह, संरक्षक भगवान शंकर त्रिवेदी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष बच्चू लाल भारती, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंद कुमार मिश्रा, प्रदेश संयुक्त मंत्री मिथिलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में निदेशालय कार्यालय परिसर में उपवास पर बैठे।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक को सेवा सुरक्षा की धारा की बहाली को लेकर कई बार मिलकर वार्ता और ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन कोई हल नहीं निकला है। संगठन की प्रादेशिक कार्य समिति ने दोबारा तीन दिवसीय उपवास का आगाज किया है।
मिथलेश पाण्डेय ने कहा कि धारा 12 में शिक्षकों की पदोन्नति, धारा 18 में तदर्थ प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों की पद के अनुरूप वेतनमान दिए जाने और धारा 21 शिक्षकों को बहु स्तरीय सेवा सुरक्षा प्रदान करती है। इन धाराओं को नए आयोग में शामिल किया जाए। इस मौके पर संगठन के कार्यालय मंत्री हरिश्चंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री सुरेंद्र कुमार पाल, जेके यादव, नवल किशोर अवस्थी राहुल मिश्रा ,संजय सिंह ,अंजली सिंह समेत दर्जनों शिक्षक शामिल हुए।