लखनऊ, प्रदेश में सरकारी विभागों में समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 14 से 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे। पीईटी के लिए। वहीं 24 जून तक शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा।
पीईटी में सफल अभ्यर्थी आगे सरकारी विभागों में अर्हता के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती की मुख्य परीक्षा दे सकेंगे। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने पीईटी के लिए विज्ञापन जारी कर दिया। ऑनलाइन आवेदन फार्म आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से भरे जा सकेंगे।
स्कोर तीन वर्ष के लिए मान्य
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अब पीईटी का स्कोर तीन वर्ष के लिए मान्य होगा। पहले यह केवल एक वर्ष के लिए ही मान्य होता था। ऐसे में वर्ष 2024 में परीक्षा आयोजित न होने के कारण इसकी वैधता को फरवरी 2025 तक बढ़ाया गया था।